
गौराबादशाहपुर,जौनपुर : लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे स्थित पंचहटिया के पास अनियंत्रित होकर एक स्कूटी चालक डीसीएम ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
शुक्रवार की शाम सवा पांच बजे आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के बड़ौना गांव के मनीष कुमार किसी काम से जौनपुर शहर आए थे। वापस आजमगढ़ लौटते समय जब वे जौनपुर-आजमगढ़ हाईवे पर पंचहटिया पहुंचे, तभी उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सामने जा रही डीसीएम ट्रक के पहिए के नीचे आ गई।
सूचना पर मौके पर चौकी इंचार्ज इश चंद यादव पहुंच गए। उन्होंने डीसीएम ट्रक को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी पर लाया। वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी गई।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा