
जौनपुर : सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी बाजार के समीप गुरुवार को अपराहन दो बाइकों की टक्कर में एक ही मौके पर मौत हो गई थी, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर लपरी बाजार के पास दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक पर सवार 23 वर्षीय आमिर की मौके पर मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हुए, जिनमें सरायख्वाजा के सैदपुर गांव निवासी 54 वर्षीय बृजभूषण और कुकुङीपुर के निवासी 60 वर्षीय रामजी शामिल थे। घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बृजभूषण की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें निजी चिकित्सालय में रेफर किया, जहां शुक्रवार की सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में मातम छा गया।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा