झांसी : छपार गांव में शराब पीने को लेकर दो पक्षों में विवाद, मारपीट में दो लोग घायल

झांसी : शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छपार में शराब पीने को लेकर शुक्रवार दोपहर दो पक्षों में विवाद हो गया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस झगड़े में दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

जानकारी के अनुसार, ग्राम छपार निवासी प्रथम पक्ष के कमलेश जाटव का दूसरे पक्ष के रामप्यारे श्रीवास से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान कमलेश जाटव के सिर में गंभीर चोट आई, वहीं रामप्यारे धोबी भी घायल हो गया।

ग्रामवासियों ने तत्काल इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मोंठ सीएचसी भेजा, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर प्राप्त की जा रही है। घटना की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें