
बहराइच, पयागपुर: अधिवक्ता संघ के पद पर अधिवक्ता शिवराम शुक्ला को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्रीय अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इससे संगठन को और मज़बूती मिलेगी।
कार्यक्रम में विधायक सुभाष त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विधायक श्री त्रिपाठी ने अधिवक्ता शिवराम शुक्ला को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष का पुष्पमालाओं से स्वागत कर अपनी शुभकामनाएं दीं।
विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि अधिवक्ता समाज हमेशा न्याय व्यवस्था की रीढ़ रहा है और उनकी जिम्मेदारी समाज के कमजोर वर्ग तक न्याय दिलाने की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिवक्ता संघ नए जोश के साथ समाजहित और अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेगा।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने भी विधायक का सम्मान कर आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा