झांसी : लेखपाल के सरकारी आवास में चोरी, चोरों ने एसडीएम कॉलोनी में चटकाए ताले, नकदी और सोने के जेवरात गायब

झांसी : मोंठ तहसील कॉलोनी से चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। तहसील में तैनात लेखपाल वृजिकिशोर भोटिया के सरकारी आवास में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर नकदी और जेवरात पार कर दिए। पीड़ित लेखपाल ने शक जताया है कि चोरी उनके ही मकान के ऊपर रहने वाले एक युवक ने की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, लेखपाल वृजिकिशोर भोटिया पुत्र बाबूलाल भोटिया, ग्राम सकरार जनपद झांसी निवासी हैं और वर्तमान में तहसील मोंठ में लेखपाल पद पर तैनात हैं। वह अपने परिवार सहित एसडीएम कॉलोनी, मोंठ स्थित सरकारी आवास में रहते हैं।

शाम को परिवार सहित गए थे झांसी, सुबह लौटा तो टूटा मिला ताला

लेखपाल ने अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि 21 अगस्त को शाम करीब 6 बजे वह अपने परिवार सहित आवश्यक कार्य से झांसी गए थे। अगले दिन सुबह 10 बजे जब वापस लौटे, तो देखा कि आवास का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाकर देखने पर पता चला कि अज्ञात चोरों ने घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया है और आलमारी से 30,000 रुपये नकद तथा सोने के जेवरात चोरी कर लिए हैं।

पड़ोसी युवक पर जताया संदेह

लेखपाल वृजिकिशोर भोटिया ने बताया कि वह चोरी करने वालों की तलाश में जुटे रहे। इस दौरान उन्हें अपने ही आवास के ऊपर रहने वाले युवक विक्की पुत्र रामेश्वर पर गहरा संदेह हुआ। उनका आरोप है कि उसी ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

थाने में दी तहरीर, मुकदमा दर्ज

घटना की सूचना पाकर पीड़ित ने मोंठ कोतवाल अखिलेश द्विवेदी को लिखित तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। हालांकि अभी तक चोरी गए सामान की बरामदगी और संभावित आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें