
कुदरहा, बस्ती : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत शुक्रवार को लालगंज स्थित राम नरेश लवकुश डिग्री कॉलेज परिसर में युवक एवं युवतियों को 276 मुफ़्त टैबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे तथा विशिष्ट अतिथि अमृत वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह अभिनव प्रयास ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के भविष्य को नई दिशा देगा। टैबलेट मिलने से विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा की आधुनिक सुविधाएँ घर बैठे प्राप्त होंगी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद मिलेगी। सरकार का यह संकल्प युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
विशिष्ट अतिथि अमृत वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, आज का यह दिन हमारे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के माध्यम से सरकार ने यह साबित कर दिया है कि युवाओं का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। अब हमारे विद्यार्थी तकनीकी साधनों से जुड़कर शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के नए अवसरों तक पहुँच पाएंगे। यह टैबलेट केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों को साकार करने की कुंजी है।
कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक वीरेंद्र कसौधन ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में अनुराग पाल राजन, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज, प्रधान संघ अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, प्रबंधक वीरेंद्र कसौधन, रामफेर वरुण, कृष्णा कुमार सहित कॉलेज के शिक्षक एवं अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा