
बस्ती : सोनहा थाना क्षेत्र के अमरौली सुमाली निवासी आशी मोहम्मद पुत्र नन्हे ने शुक्रवार को डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पत्र में आशी मोहम्मद ने कहा है कि उनका भाई जल्लू उर्फ जलालुद्दीन गांव में बकरी चराने गया था। वहां पहले से मौजूद जयराम और विक्रम ने अकारण उनके भाई को मारा-पीटा। जानकारी होने पर जब उन्होंने जयराम और विक्रम से पूछा कि मेरे भाई को क्यों मारा, तो उन लोगों ने गालियां दीं।
इसके बाद सोनहा पुलिस उनके भाई को ले गई और दूसरे दिन उसके पैरों में गोली मारकर इनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने उनके भाई के ऊपर अनेक गंभीर मामलों में मुकदमा भी दर्ज कर दिया, जबकि उनका भाई मानसिक रूप से अस्वस्थ है। आशी मोहम्मद ने पूरे मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
समाजसेवी पवन कुमार मोदनवाल उर्फ कल्लू ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराकर परिवार को न्याय दिलाया जाए, अन्यथा वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा