
जालौन : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत सूरज ज्ञान महाविद्यालय, कोंच में छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित एवं जे.डी.सी. बैंक उरई के सभापति,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बृजभूषण सिंह मुख्य अतिथि रहे।
महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशुतोष मिश्रा ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने कहा कि युवाओं को तकनीकी ज्ञान से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस टैबलेट का सकारात्मक दिशा में उपयोग कर अपने करियर को उन्नत बनाएं।
जे.डी.सी. बैंक के सभापति बृजभूषण सिंह मुन्नू ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने का आह्वान किया। आभार ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य डॉ. आशुतोष मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम का संचालन रोहित राठौर ने किया। इस अवसर पर डॉ. सुनील मुदगिल, मनोज पटेल, नीरज सोनी, अनिल यादव, अखिलेश यादव, मुकेश कुमार, आशुतोष पटेल, बृजेन्द्र यादव, पवन यादव, खुशनुमा परवीन, सृष्टि यादव, राजकुमार राठौर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा