
गोंडा : जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया और स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों एवं उनके परिजनों को स्वच्छ वातावरण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल एक संवेदनशील स्थान है, जहां सफाई की व्यवस्था सर्वोपरि होनी चाहिए। गंदगी या अव्यवस्था की स्थिति किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा