
जैदपुर, बाराबंकी : आगामी 5 सितम्बर को बारह रबी-उल-अव्वल के मौके पर कस्बा जैदपुर सहित आसपास के गाँवों में ईद मिलादुन्नबी के जुलूस एवं झंडे निकाले जाएंगे। त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्थानीय थाने में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में झंडा उठाने वाली अंजुमनों के प्रमुख लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीओ सदर सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि जुलूस उसी परंपरा और तरीके से निकाले जाएंगे जैसे हर वर्ष निकलते आए हैं। किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि जुलूस का संदेश इंसानियत और भाईचारे का होना चाहिए।
थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने प्रतिभागियों से अपील की कि जुलूस के समय का कड़ाई से पालन किया जाए और सभी लोग आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मिलकर त्योहार मनाएं।
बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि दाऊद अलीम, अबू उमेर अंसारी, पूर्व सभासद मोहम्मद उमेर, सभासद शायम मेहदी, हाफिज मोहम्मद सलीम, मास्टर मोहम्मद अख्तर, कस्बा इंचार्ज विनय कुमार, दीवान गुफरान खान, जय नारायण सिंह, पंकज सिंह राठौर, शैलेश कुमार, पंकज सिंह तथा जलालुद्दीन दीवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा