
Mahua Moitra vs Amit Shah : बिहरा के पटना में राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी को गाली देने का मामला शांत भी नहीं हुआ कि पश्चिम बंगाल में एक नया विवाद खड़ा हो गया। अब तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादास्पद बयान दिया है।
महुआ मोइत्रा ने अमित शाह के लिए कहा कि अगर ये बांग्लादेश से होने वाले घुसपैठ को रोकने में कामयाब नहीं हुए तो उनका सिर काटकर पीएम की टेबल पर रख देना चाहिए। इसके बाद भाजपा ने सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ अमित शाह को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है।
महुआ मोइत्रा ने अमित शाह का सिर काटने की बात कही
महुआ मोइत्रा ने कहा कि यदि गृह मंत्री अमित शाह बांग्लादेश से होने वाले घुसपैठ को रोकने में असफल रहते हैं, तो उनका सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत की सीमा की सुरक्षा का जिम्मा गृह मंत्रालय का है, और यह सीधे गृह मंत्री की जिम्मेदारी है। लेकिन जब 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री सीमा पर घुसपैठ पर बोल रहे थे, उस वक्त गृह मंत्री पहली पंक्ति में मौजूद थे और ताली बजा रहे थे।
महुआ मोइत्रा ने यह भी कहा कि गृह मंत्रालय देश की रक्षा करने में नाकाम रहा है, इसलिए गृह मंत्री का सिर काटकर प्रधानमंत्री की टेबल पर रख देना चाहिए। उनके इस बयान से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। महुआ मोइत्रा अपनी बेबाक शैली और विवादास्पद बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं।
यह भी पढ़े : पीएम मोदी की 75 वर्ष की उम्र पर RSS प्रमुख मोहन भागवत अपने ही बयान से पलटे, बोले- ‘मैंने कभी नहीं कहा रिटायर हो जाएं’