
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ ने अवैध शराब सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 कार्टन अवैध देसी शराब और एक कार बरामद हुई है। आरोपी पहले भी दो आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।
दिल्ली पुलिस की वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध शराब की सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को दबोच लिया है।
जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त 2025 को पुलिस को इनपुट मिला था कि एक सफेद रंग की सैंट्रो कार रिंग रोड से शिवाजी कॉलेज रोड की तरफ अवैध शराब लेकर आ रही है। इसके बाद इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की अगुवाई में टीम बनाई गई। सुबह करीब 6 बजे शिवाजी कॉलेज रोड पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया।
गाड़ी की तलाशी लेने पर कुल 10 कार्टन अवैध शराब बरामद हुए। इनमें से 8 कार्टन ‘संतरा’ देशी शराब और 2 कार्टन ‘नाइट ब्लू’ देशी शराब के थे। पुलिस ने मौके से कार भी जब्त कर ली।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप (उम्र 25 साल) के रूप में हुई है, जो जैन नगर दिल्ली और मैनपुरी, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भी 2 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। इस मामले में राजौरी गार्डन थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।