
मुरादाबाद : थाना सिविल लाइन क्षेत्र के कलेक्टर परिसर में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला अपने मासूम बच्चे को लेकर जिला अधिकारी के कार्यालय के बाहर पहुंची और खुद पर तेल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया और उसकी जान बचा ली।
साथ ही बच्चे को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला हाथ में छोटे बच्चे को लेकर ऑफिस के बाहर खड़ी थी। अचानक उसने अपने ऊपर तेल छिड़क लिया और खुद को आग लगाने का प्रयास करने लगी।
गनीमत रही कि समय रहते महिला पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई पुलिस ने महिला को समझा-बुझाकर थाने ले आई है। अधिकारियों के अनुसार महिला से पूछताछ की जा रही है और उसके आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन
गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा