गाज़ियाबाद : जिलाधिकारी सख्त, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा खनन की कमान

गाज़ियाबाद : शासन के आदेश और निर्देश के बाद जिलाधिकारी गाज़ियाबाद पूरी तरह अलर्ट मोड पर नज़र आ रहे हैं। जिलाधिकारी अवैध रूप से चल रहे खनन कार्य को लेकर काफ़ी सख्त मूड में नज़र आए हैं। इसी क्रम में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज़िम्मेदारी सौंपते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ ने खनन कार्यों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय को विशेष रूप से खनन का प्रभार सौंपा है। यह निर्णय जिले में खनन गतिविधियों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए लिया गया है।

प्रभार ग्रहण करने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. उपाध्याय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देशों के बाद कार्यक्षेत्र में किसी भी स्तर पर अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खनन पट्टाधारकों एवं संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी नियमों का उल्लंघन पाया गया तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

डॉ. उपाध्याय ने बताया कि खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम गठित की जाएगी, जो समय-समय पर विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर अवैध खनन की गतिविधियों पर नज़र रखेगी। साथ ही खनन से संबंधित परिवहन वाहनों की जांच की जाएगी, ताकि अवैध खनिज परिवहन की रोकथाम हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि खनन कार्य केवल निर्धारित मानकों व अनुमति के दायरे में ही किए जाएंगे। पर्यावरण संरक्षण और राजस्व की हानि रोकना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी ने उम्मीद जताई है कि सिटी मजिस्ट्रेट के सख्त रुख और निगरानी से जिले में अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगेगा और सरकारी राजस्व की हानि भी रुकेगी।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें