
दरियाबाद, बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर गांव में शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के बाहर खेत में लगे आम के पेड़ से 60 वर्षीय किसान का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान गांव निवासी दुखीराम के रूप में हुई।
सुबह जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो पेड़ से लटका शव देखकर दंग रह गए। उन्होंने पास जाकर देखा तो शव दुखीराम का था। सूचना मिलते ही मृतक के दोनों बेटे संतराम और शुभम बदहवास होकर मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक के निर्देश पर फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव को नीचे उतरवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बताया जाता है कि दुखीराम अपनी 5 बीघा जमीन पर दोनों बेटों के साथ खेती किसानी करता था। उनकी पत्नी का निधन 16 वर्ष पूर्व ही हो चुका था। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है जबकि बड़ा बेटा संतराम शादीशुदा है। छोटा बेटा शुभम अभी अविवाहित है।
किसान की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने कहा कि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
एसआई मनीष कुमार पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे’, फिर फांसी के फंदे से लटका छात्र