
झाँसी, बबीना। झाँसी जनपद के बबीना कस्बा क्षेत्र स्थित पुराने थाने के सामने छावनी बाग के राजा के नाम से विराजमान श्री गणेश जी की अद्भुत प्रतिमा के दर्शन के लिए दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। शाम की आरती में मुख्य अतिथि के रूप में अपनी धार्मिक, ईमानदार एवं निष्पक्ष छवि के लिए जाने जाने वाले बबीना थाना प्रभारी तुलसीराम पांडेय शामिल हुए।
आरती उपरांत जब पूरा पंडाल “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारों से गूंजा तो इंस्पेक्टर तुलसीराम पांडेय ने अपने प्रेरक उद्बोधन से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया।
थाना प्रभारी ने कहा, “भगवान की पूजा से पहले अपने माता-पिता की पूजा करो। घर से निकलते समय उनके चरण छुओ और आशीर्वाद लो, तभी जीवन के सारे कष्ट दूर होंगे।”
उन्होंने श्री गणेश जी की प्रथम पूजनीय बनने की कथा सुनाते हुए बताया कि गणेश जी ने माता-पिता की परिक्रमा कर यह संदेश दिया कि “मेरे लिए आप दोनों ही पूरा संसार हैं।”
युवाओं को संस्कार की सीख युवाओं को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर पांडेय ने कहा- “आपस में गाली-गलौज बंद करें और हर महिला को माँ-बहन का सम्मान दें। यदि हर युवक बहन-बेटी का रक्षक बन जाए तो समाज अपने आप सुधर जाएगा।”
महिलाओं के सम्मान पर विशेष संदेश माताओं-बहनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-“आप लोग भाग्यशाली हैं जिन्हें विवाह के बाद दो माँ-बाप मिलते हैं। यदि ‘सास’ शब्द से ‘सास’ हटा दिया जाए तो अंत में केवल ‘माँ’ ही बचती है। इसी तरह यदि ससुर को पिता मान लिया जाए तो परिवार में कभी कलह नहीं होगी।”
प्रसाद वितरण से हुआ समापन थाना प्रभारी के प्रेरक उद्बोधन पर पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और श्रद्धालु भावविभोर हो गए। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
छावनी बाग के राजा की कमेटी में शामिल
अध्यक्ष नवीन साहू उर्फ़ वीरू, प्रदेश मंत्री विश्व हिन्दू महासंघ दीपक त्रिपाठी, प्रधान बबीना रूरल दीनदयाल अहिरवार, ब्रजेन्द्र साहू अध्यापक, रामकिंकर भार्गव, शैलेन्द्र साहू उर्फ़ बंटी, मनीष साहू पत्रकार, संतोष साहू, शानू गुप्ता, संदीप साहू, विकास साहू, राजेश साहू, प्रिंस राज यादव,अंकित मिश्रा, देवेंद्र तिवारी, ब्रिजेन्द्र पाठक, धनिराम साहू, अर्जुन, हर्ष गर्ग, बब्लेश जोशी, गोल्डी साहू मोबाइल डाउनलोड किंग, अविनेश साहू, शिब्बू, देव अरोरा, अमन गुप्ता, हर्ष शिवहरे, नीरज नायक, रुपेश सोनी, प्रिंस राज यादव, राहुल साहू होण्डा, अंकित साहू, बिहारी गर्ग सहित सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : मुंबई में मराठा आरक्षण आंदोलन! आज से अनिश्चितकालीन उपवास कर रहें जरांगे, 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात