
बीकेटी/लखनऊ। लखनऊ में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है, जहां घर से निकली किशोरी को जबरन गाड़ी में बिठाकर जंगल में ले जाकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।
इस मामले में दो नामजद सहित दो अज्ञात लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगा है। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
वहीं पुलिस के मुताबिक किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।जिसके बाद आरोपियों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है।












