कासगंज : 25 हजार का इनामिया मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

कासगंज। जिले के थाना पटियाली और सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ 25 हजार के वांछित इनामियां अपराधी के बीच हुई है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली एक अपराधी के पैर में लगी है, जबकि दूसरा अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल अपराधी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा दो खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

दरियावगंज निवासी जसवीर सिंह पुत्र मुंशीलाल 13 जुलाई को अपनी दुकान पर बैठा था, तभी पंकज यादव, निवासी मझोला गोविंद यादव, ऱजीत निवासी बाउरी के अलावा एक अज्ञात व्यक्ति आ गया। दुकानदार के साथ जाति सूचक गालियां दी और पंकज यादव ने जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिससे वह बाल बाल बच गया।

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 18 जुलाई को मुकदमा दर्ज कर लिया। सभी आरोपी फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। सीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में पटियाली और सिकंदरपुर वैश्य पुलिस की पटियाली के मेहंदी महादेव मंदिर के समीप मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर सीधा फायर कर दिया। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जबाबी फायरिंग की।

इस घटना में पुलिस की गोली पंकज यादव के पैर में लग गई। वह जमीन पर गिर पड़ा। दूसरा आरोपी गोविंद अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।पुलिस ने घायल अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया है। पंकज के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर को दो खोखा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़े : Rahul Gandhi Abused PM Modi : पीएम मोदी की माँ को अपशब्द कहने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस की निंदा की, कहा- ‘इनकी मति भ्रष्ट है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें