कन्नौज मर्डर केस: 8 साल की बच्ची की गवाही से सुलझी चाची की हत्या की गुत्थी

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां 8 साल की मासूम बच्ची ने अपनी चाची की हत्या का ऐसा खुलासा किया कि पुलिस भी दंग रह गई।

दरअसल, छिबरामऊ क्षेत्र के रनवीरपुर गांव में पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि घर में चोर घुसे और उन्होंने एक महिला को गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला का शव खून से लथपथ पड़ा था और घर का सामान बिखरा हुआ था। यह देखकर पुलिस को शक हुआ। तभी पुलिस ने घर में मौजूद 8 साल की बच्ची से पूछताछ की और उसी ने पूरे राज़ से पर्दा हटा दिया।

बच्ची की गवाही से टूटी झूठी कहानी

पुलिसकर्मी ने जब धीरे से बच्ची से पूछा कि असल में क्या हुआ था, तो उसने बताया – “चाचा और पापा ने ही चाची को गोली मारी है, चोरों ने नहीं।” बच्ची की बात सुनकर पुलिस ने तत्काल आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

मृतका निक्की के मायके वालों को भी फोन कर बताया गया था कि चोरों ने हमला किया है। पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो हकीकत कुछ और ही निकली।

भाइयों के विवाद में गई महिला की जान

पुलिस जांच में पता चला कि दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के दौरान निक्की बीच-बचाव करने पहुंची तो उसके जेठ प्रवीण ने उसे गोली मार दी। इसके बाद घरवालों ने कहानी गढ़ी कि चोरों ने हमला किया है, ताकि असली सच छिपाया जा सके।

आरोपियों ने किया जुर्म कबूल

बच्ची की गवाही के बाद पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने जुर्म स्वीकार कर लिया। कन्नौज एसपी विनोद कुमार ने बताया कि मृतका के पति, जेठ और ननद को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें