लखनऊ : लाइफ इंसोरेंस के नाम पर लाखों की साइबर ठगी करने वाले दो जालसाज एसटीएफ की गिरफ्त में

मोबाइल लैपटॉप नकदी समेत ठगी से जुड़े कई कागजात बरामद

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए जनपद गाजियाबाद से दो साइबर जालसाजों को पकड़ने में सफलता हासिल की। बताते चलें कि विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ की देखरेख में टीम राजधानी में दर्ज फर्जी लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर साइबर ठगी करने वालों के बारे में जानकारियां जुटा रही थी। गुरुवार इस मामले में सफलता हासिल करते हुए जनपद गाजियाबाद से दीपक तिवारी पुत्र स्वर्गीय गणेश, बादल वर्मा पुत्र दिनेश कुमार को पकड़ लिया। जिनके पास से 7 मोबाइल, 2 लैपटॉप, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड, मतदाता कार्ड, पैन कार्ड, पांच रजिस्टर ठगी से जुड़े, 2950 रुपए बरामद करने में सफलता हासिल की। पकड़े गए ठगों को नजदीकी थाने में जमा कर आगे की कार्रवाई जारी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें