
लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में अंधे की चौकी के पास मौजूद कार बाजार में बुधवार कार का ट्रायल लेने के बहाने युवक गाड़ी लेकर फरार हो गए रास्ते में चालक को धक्का देकर गिरा दिया। बहरहाल पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली आरोपी की तलाश में जुटी शुरुआती जांच पड़ताल में आपसी लेनदेन की बात सामने आ रही।
बताते चलें कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बाला गंज निवासी मोहम्मद लीम अंधे की चौकी के पास पुरानी गाड़ियों को खरीदते बेचते बुधवार दोपहर दो युवक दुकान पर पहुंचे और कहां गाड़ी खरीदनी है। ट्रायल के लिए गाड़ी लेकर निकले और रास्ते में कर्मचारी को धक्का देकर गिरा दिया। और गाड़ी लेकर फरार हो गए । पुलिस के अनुसार गाड़ी पारा इलाके से बरामद हो गई दोनों युवकों की तलाश जारी लेनदेन के विवाद की बात सामने आई।