जालौन : प्रशासन की सख्त कार्रवाई, अवैध कब्जे पर गरजा बुलडोजर

जालौन। तहसील माधौगढ़ के ग्राम रामपुरा जागीर में शासकीय खाद के गड्ढा एवं परती भूमि पर हुए अवैध कब्जों के मामलों में राजस्व विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है । यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा 67(1)(क) के अंतर्गत की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाटा संख्या 1887 (0.1040 हेक्टेयर) जो कि खाद का गड्ढा के रूप में दर्ज है, तथा गाटा संख्या 1339/1 (0.3930 हेक्टेयर) जो कि परती भूमि है, इन दोनों शासकीय भूमि पर ग्राम निवासी शिवकुमार उर्फ मुन्ना यादव द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण/अवैध उपयोग किया गया था।
राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल की रिपोर्टों में कब्जा की पुष्टि हुई, साथ ही गाटा 1339/1 पर ₹84,0000 तथा गाटा 1887 पर ₹2,17,000 की सार्वजनिक निधियों से समतलीकरण एवं सुधार कार्य किए जा चुके हैं।

तहसीलदार माधौगढ़ ने अपने आदेश में प्रतिवादी को उक्त भूमि से स्वेच्छा से हटने या बलपूर्वक बेदखली की कार्रवाई भुगतने का विकल्प दिया था। साथ ही, भूमि अभिलेखों से प्रतिवादी का नाम हटाकर 15 दिवस में अनुपालन रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन अतिक्रमणकारियों शिवकुमार सिंह यादव में अपने अवैध कब्जे को नहीं हटाया। आज गुरुवार के शाम उप जिलाधिकारी माधौगढ़ राकेश चंद्र सोनी तहसीलदार गौरव कुमार , नायब तहसीलदार वैभव कुमार, राजस्व निरीक्षक अशोक कुमार, लेखपाल शशांक सोनी सहित लगभग आधा दर्जन लेखपाल,राजस्व कर्मचारी , रामपुरा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रजत कुमार सिंह सहित भारी मात्रा में पुलिस बल ने मौके पर जाकर दो बुलडोजर की सहायता से आक्रमण को हटाने की कार्रवाई की है । इस अवसर पर रामपुरानगर पंचायत के लिपिक जितेंद्र कुमार एवं सोमेंद्र भी उपस्थित रहे।

प्रशासन की इस कार्रवाई को शासकीय भूमि की सुरक्षा हेतु एक सशक्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने भी अतिक्रमण के विरुद्ध इस सख्ती का स्वागत किया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : राजधानी में चोरों का आतंक, समीक्षा अधिकारी के घर से लाखों की चोरी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें