कन्नौज : साली से शादी करने की ज़िद्द में हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़कर जीजा ने किया हंगामा

भास्कर ब्यूरो

  • मामला कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के गांव कल्यानपुर का।
  • नाबालिक साली से शादी करने की जिद में पत्नी से भी किया झगड़ा।
  • चार घंटे की कड़ी मशक्कत और समझा बुझाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की भीड़ के बीच उतारा।

छिबरामऊ,कन्नौज। जीजा को अपनी साली से प्यार करना और उसके साथ ही उससे शादी करने की सनक और जिद इस कदर हावी हो गई कि, अपनी जान को दांव पर लगाकर 33 हजार बोल्ट की हाई टेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गये। मामले की सूचना जैसे ही गांव पहुंची तो ग्रामीणों का हुजूम घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। जानकारी पर पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा, जिसके बाद कड़ी मशक्कत और समझा बुझाकर युवक को नीचे उतारा जा सका।

बताते चलें कि पूरा मामला छिबरामऊ कोतवाली के कल्यानपुर गांव का है। गांव के निवासी लालमन सक्सेना का 22 वर्षीय पुत्र नवल किशोर की शादी करीब 3 वर्ष पूर्व विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के नगला सदु निवासी सपना से हुई थी। शादी के बाद उसके एक वर्ष की बच्ची भी है।
गुरुवार की सुबह नवल का उसकी पत्नी सपना से साली से शादी करने की बात हुई तो दोनों के मध्य विवाद भी हुआ, जिसके बाद नवल घर से निकल गया। सुबह 10 बजे के करीब नवल अपने पड़ोसी गांव रसूलपुर पहुंचा और जान जोखिम में डालकर खेतों के बीच लगे एक हाईटेंशन लाइन के ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया।

मामले की खबर गांव के ग्रामीणों को हुई तो बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंच गया। जानकारी पर नवल के गांव के ग्रामीणों के अलावा उसकी पत्नी भी बच्ची को साथ लेकर परिजनों के साथ मौके पर पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी जब स्थानीय पुलिस को हुई तो पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा।

यहां ग्रामीणों और पुलिस के साथ जब पत्नी सपना भी मौके पर पहुंची तो हड़कंप का माहौल नजर आने लगा। नवल से पत्नी और ग्रामीणों के अलावा जब मौके पर मौजूद पुलिस ने नीचे उतरने को कहा तो उसने नीचे उतरने से मना कर दिया। उसका कहना था कि उसकी शादी उसकी साली से कराई जाय नहीं तो वह जान दे देगा।

आखिर करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत और समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने नवल को टॉवर से नीचे उतार पाया। पुलिस ने बताया कि नवल जिस साली से शादी की जिद पर अड़ा है वह अभी नाबालिक है। फिलहाल नवल को स्थानीय हॉस्पिटल भी ले जाया गया, जहां उसकी हालत सामान्य थी। पूरे घटना क्रम के दौरान हड़कंप का माहौल नजर आता रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें