फतेहपुर : डीएम ने पीएचसी गोपालगंज का किया औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार

भास्कर ब्यूरो

चौडगरा, फतेहपुर । मलवां विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालगंज में गुरुवार को जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने सीएमओ राजीव नयन गिरी के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने डिलीवरी रूम, स्टॉक रजिस्टर, लैब कक्ष, ओपीडी रजिस्टर, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं और गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं की बारीकी से जांच की।

निरीक्षण में कई खामियां सामने आईं। एक्सपायरी दवाओं का रजिस्टर, दवा वितरण की प्रक्रिया और अभिलेखों में गड़बड़ियां देख डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी बृजेश सरोज को फटकार लगाई। उन्होंने सभी अभिलेख दुरुस्त करने, साफ-सफाई में सुधार और जर्जर वार्डों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई है। प्रेग्नेंट महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण, आरबीएसके टीम की कार्यप्रणाली, प्रसव कक्ष और महिला वार्ड की स्थिति की जांच की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी रजिस्टर अधिकृत किए जाएं और दवाओं व उपकरणों को सुरक्षित रखा जाए। साथ ही जर्जर भवनों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें