मुरादाबाद : अटल आवासीय विद्यालय की छात्राओं की बिगड़ी तबीयत, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर उठे सवाल

बिलारी पिपली, मुरादाबाद। अटल आवासीय विद्यालय की छात्राओं की तबीयत बिगड़ने का मामला सामने आने के बाद विद्यालय प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो गए हैं। बृहस्पतिवार को करीब 9 छात्राएं अध्यापिका धर्मा बती के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचीं, जहाँ उन्होंने पेट दर्द, बुखार, शरीर दर्द और उल्टी जैसी शिकायतें बताईं।

बीमार छात्राओं का कहना था कि उन्हें यह तकलीफ़ कई दिनों से लगातार हो रही है, लेकिन विद्यालय प्रशासन ने समय रहते कोई ध्यान नहीं दिया। यहाँ तक कि अन्य छात्राओं को भी इसी तरह की समस्या है, मगर स्कूल प्रबंधन ने अब तक इसकी गंभीरता नहीं समझी।

अस्पताल में तैनात डॉक्टर रेशम बजाहत ने छात्राओं का इलाज करने के बाद बताया कि यह फूड प्वॉइज़निंग या वायरल बुखार का मामला नहीं है। उन्होंने कहा कि संभवतः बाज़ार की खराब और अस्वच्छ चीजें खाने की वजह से यह स्थिति बनी है।

आलोचना का माहौल

  • अब सवाल यह उठता है कि विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को ऐसी स्थिति तक क्यों पहुँचना पड़ा?
  • क्या विद्यालय में भोजन और स्वास्थ्य की नियमित निगरानी नहीं होती?
  • अगर लक्षण कई दिनों से थे तो छात्राओं को समय रहते अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया?
  • क्या विद्यालय प्रशासन बच्चों की सेहत के प्रति इतना लापरवाह है?

इस घटना ने अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि यदि विद्यालय प्रशासन अपनी ज़िम्मेदारी समय पर निभाता तो छात्राओं को अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें