
- 2 साल से जिम्मेदार मिट्टी डालकर छुपा रहे हैं भ्रष्टाचार
जालौन। जगम्मनपुर से इटावा जाने वाले मार्ग में पंचनद के पास नाले के पुल के अप्रोच पर बनी सीसी सड़क में 4 फीट लंबा चौड़ा एवं लगभग 4 फुट गहरा गड्ढा हो गया जो लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार की जुगलबंदी की पोल खोल रहा है।
माधौगढ़ तहसील अंतर्गत जगम्मनपुर से पंचनद होकर इटावा जाने वाले मार्ग में 15करोड़ की लागत से नवनिर्मित सीसी सड़क धसक गई है । यह घटना लोक निर्माण विभाग एवं सड़क बनाने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी की मिली भगत की पोल खोल रही है । सीसी सड़क में हुआ लंबा चौड़ा व गहरा गड्ढा लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है। जगम्मनपुर से लगभग 3.5 किलोमीटर दूर पंचनद संगम से पहले जंगल के पानी को यमुना नदी तक पहुंचाने वाला प्राकृतिक गहरा खार है। इस खार पर लोक निर्माण विभाग ने पुल बनाया है इस पुल के दोनों ओर अप्रोच के लिए मिट्टी का भराव कराया गया लेकिन इस भराव को ठीक ढंग से रोलर अथवा अन्य किसी तकनीक से नहीं दबाया गया और इसी अधकुचरी मिट्टी के ऊपर सीसी रोड डाल दी गई है ।
यह सड़क 2023 में बनकर तैयार हो गई थी लेकिन 2023 की वर्षा ऋतु ने ही इस सड़क निर्माण के गुणवत्ता की पोल खोल दी थी, इस पुल के पास मिट्टी एवं रोड पूरी तरह से धसक गई थी । उस समय सड़क निर्माण करने वाली कंपनी अपना शेष बचा छुटपुट काम कर रही थी अतः पानी से क्षतिग्रस्त हुई सीसी सड़क को ठीक करा दिया गया था , लेकिन जब निर्माण कार्य में मानक ही पूरे नहीं यहां सड़क पुनः क्षतिग्रस्त हो गई, यह अप्रोच फिर धसक गया लेकिन कुछ ठीक करने के बजाय जुम्मेवार लोगों द्वारा अपना पाप छिपाने के लिए इसके ऊपर मिट्टी भरवा कर काम चलाया जाने लगा लेकिन भूसा पर कब तक लिपाई की जा सकती है। गुरुवार को सुबह करीब 9:00 बजे जगम्मनपुर से इटावा की ओर जा रहा एक ट्रक गुजर रहा था तभी अचानक पुल से पहले सड़क पर लगभग 4 फुट गहरा एवं इतना ही लंबा चौड़ा गड्ढा हो गया जिससे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचा लेकिन उसके पिछले पहिए की कमानी एवं ठिया टूट गई जिससे ट्रक आड़ा होकर खड़ा हो गया गनीमत यह रही की ट्रक पलटा नहीं, यदि पलट जाता तो नीचे 15 फीट गहरे पानी में समा जाता और बड़ी घटना घटित हो सकती थी।
देखने वाली बात यह होगी की लोक निर्माण विभाग इस समस्या का स्थाई निदान करता है अथवा पहले की तरह मिट्टी डालकर किसी तरह बाहन निकालने की जुगाड़ बनाई जाएगी।
