
बस्ती। भारत स्काउट और गाइड प्रादेशिक मुख्यालय गोल मार्केट महानगर लखनऊ के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देश के क्रम में प्रादेशिक सचिव आनंद सिंह रावत द्वारा जारी आदेश पर राकेश कुमार सैनी को बस्ती मंडल बस्ती का सहायक प्रादेशिक संगठन आयोग स्काउट नियुक्त किया गया है, जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि इससे पहले भी राकेश कुमार सैनी बस्ती मंडल में सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त स्काउट के रूप में कार्य कर चुके हैं।
राकेश कुमार सैनी को बस्ती मण्डल का सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बनाये जाने पर डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह एडल्ट रिसोर्स आयुक्त स्काउट, एडल्ट रिसोर्स गाइड डॉ सुरभि सिंह, स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट भूपेश कुमार सिंह, जिला संगठन आयुक्त स्काउट प्रताप शंकर पांडेय, जिला संगठन आयुक्त गाइड संगीता प्रजापति, सहायक लीडर ट्रेनर अमरचंद वर्मा, ट्रेंनिग काउन्सलर आदर्श मिश्रा, अनूप सिंह, विजय, प्रमोद, खुशबू, नन्दिनी, गरिमा, मुस्कान, प्रियंका, शानवी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।