UP: दो भाइयों समेत मुजफ्फरनगर के पांच लोगों की कटरा में मौत, दर्शन को गए थे वैष्णो देवी, तीन परिवारों में मातम

मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन में मुजफ्फरनगर के पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएँ और दो मासूम बच्चे शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया और जिले भर में शोक की लहर दौड़ गई।

हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालु

  • उत्तरी रामपुरी निवासी ममतेश (42 वर्ष) पत्नी रविंदर
  • उत्तरी रामपुरी निवासी रामवीरी (45 वर्ष) पत्नी इंद्रपाल
  • उनकी बेटी अंजलि (20 वर्ष)
  • दो टंकी वाली सड़क निवासी अजय कुमार के बेटे अनंत (10 वर्ष) और दीपेश (8 वर्ष)

कैसे हुआ हादसा
25 अगस्त को मोहल्ला उत्तरी रामपुरी के करीब 22 लोग जम्मू तवी एक्सप्रेस से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे। बुधवार शाम यात्रा मार्ग पर अचानक भूस्खलन हुआ जिसमें कई लोग दब गए। अजय कुमार हादसे में घायल बताए जा रहे हैं।

परिजनों का दर्द और प्रशासन की प्रतिक्रिया
स्थानीय पुलिस ने मृतकों के परिवारों को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद परिजन कटरा के लिए रवाना हो गए। घटना की खबर लगते ही मुजफ्फरनगर के मोहल्लों में मातम पसरा है।

सांत्वना देने पहुंचे संजीव बालियान
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान उत्तरी रामपुरी पहुँचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें