बस्ती : विकासखंड दुबौलिया में संविलयन विद्यालयों एवं प्रशिक्षण का किया गया अवलोकन

बस्ती। विकासखंड दुबौलिया के संविलयन विद्यालय फेरसहन, संविलयन विद्यालय वेदपुर नचना एवं संविलयन विद्यालय कसैला बाबू का निरीक्षण बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश के परियोजना कार्यालय से आए नोडल आयुष भट्ट द्वारा किया गया। भृमण के दौरान सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए कि सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य प्लस एप इंस्टॉल कर बच्चों का सतत आकलन सुनिश्चित करें, निपुण तालिका तथा शिक्षक डायरी अद्यतन रखें तथा संदर्शिका के अनुसार शिक्षण कार्य करें। साथ ही उपलब्ध शैक्षिक संसाधनों का शिक्षण में प्रभावी प्रयोग करने पर जोर दिया गया।

कक्षा 1 एवं कक्षा 2 के छात्रों से संवाद स्थापित कर उनके अधिगम स्तर को परखा गया। इस क्रम में एसआरजी आशीष श्रीवास्तव एवं अंगद पांडे भी उपस्थित रहे। एसआरजी द्वारा मॉडल टीचिंग प्रस्तुत की गई जिसकी निरीक्षण प्रभारी द्वारा सराहना की गई।

इसी दौरान विकासखंड दुबौलिया में चल रहे एफएलएन का अवलोकन किया गया। प्रशिक्षण दो कक्षाओं में संचालित हो रहा था, जहाँ संदर्भदाता गणित विषय पर प्रशिक्षण दे रहे थे। परिजन से आए नोडल द्वारा प्रशिक्षकों से प्रश्न पूछे गए जिनका संतोषजनक उत्तर मिला।

बाद में खंड शिक्षा अधिकारी दुबौलिया विजय आनंद से कार्यालय में वार्ता कर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की गई तथा ब्लॉक डेवलपमेंट प्रोग्राम पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके प्रभावी संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात जिला समन्वयक प्रशिक्षण स्वप्निल श्रीवास्तव से वार्ता करते हुए निपुण आकलन एवं आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिला समन्वयक द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण सत्र के उपरांत एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में शत प्रतिशत संदर्शिका का उपयोग, सतत आकलन तथा गणित किट, विज्ञान किट एवं अन्य शिक्षण सामग्रियों का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाएगा। अंत में मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल से निरीक्षण के संदर्भ में रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्य योजना पर विस्तार से बात की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें