
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर अपराधियों के इरादों पर पानी फेर दिया। IP एस्टेट थाना पुलिस ने LNJP अस्पताल से मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरों को मौके पर ही पकड़ लिया।
वेटिंग हॉल से मोबाइल चोरी
घटना बुधवार देर रात की है। अस्पताल के वेटिंग हॉल में सो रहे एक मरीज के परिजन का मोबाइल अचानक चोरी हो गया। शोर सुनते ही कॉन्स्टेबल बृजपाल तुरंत हरकत में आए और आरोपियों का पीछा किया। करीब 30 मीटर तक दौड़ाकर दोनों को धर दबोचा गया।
दो मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन (MOTO G-54 और VIVO) बरामद किए, जिनमें से एक शिकायतकर्ता का निकला।
आरोपी तुर्कमान गेट निवासी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फारूक (29) और मोहम्मद उमन (22), निवासी तुर्कमान गेट, दिल्ली के रूप में हुई है। जांच में खुलासा हुआ कि मोहम्मद उमन आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस पर भरोसा और मजबूत
पुलिस की इस फुर्तीली कार्रवाई से न सिर्फ चोरी का मामला सुलझा, बल्कि अस्पताल में मौजूद लोगों का दिल्ली पुलिस पर विश्वास भी और गहरा हुआ।