लखीमपुर : गोला रेंज के देवीपुर में पिंजरे में कैद हुई बाघिन

  • दो माह से दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। साउथ खीरी डिवीजन के गोला रेंज स्थित देवीपुर गांव में बीते कई हफ्तों से ग्रामीणों के बीच दहशत का कारण बनी बाघिन को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पिंजरे में कैद कर लिया है। गुरुवार तड़के करीब 2 बजे बाघिन को सुरक्षित रूप से पकड़ा गया। वन क्षेत्राधिकारी संजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बीते सप्ताह दो स्थानों पर पिंजरे लगाए थे। लगातार निगरानी और गश्त के पश्चात देवीपुर गांव के ग्रांट नंबर 11, पश्चिमी बीट में बाघिन को पकड़ने में सफलता मिली।

बाघिन द्वारा 23 जून को रतनापुर गांव निवासी 15 वर्षीय प्रदीप पर हमला कर दिया गया था, जिसकी उपचार के दौरान लखनऊ में मौत हो गई थी। इसके अलावा, बाघिन ने आसपास के कई गांवों में दर्जनों बकरियों को शिकार बनाया था। डीएफओ संजय विश्ववाल के निर्देशन में कार्रवाई की योजना बनी थी, जिसके तहत वन विभाग की टीम ने जीपीएस ट्रैकिंग, कैमरा ट्रैप और गश्ती दल की सहायता से बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखी।

अधिकारियों ने बताया कि बाघिन की चिकित्सकीय जांच कराई जाएगी, और फिर दिशा-निर्देशों के अनुरूप सुरक्षित वन क्षेत्र में स्थानांतरित किया जाएगा। गांव में इस खबर के बाद ग्रामीणों में काफी राहत और संतोष का वातावरण देखने को मिला।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें