शाहजहांपुर : महानगर में अंडरग्राउंड होगा विद्युत तार, चौड़ी होगी सड़क

  • डीएम ने नगर आयुक्त के साथ पहुंच कर लोहार चौराहे का किया निरीक्षण कर दिए निर्देश

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को महानगर में लोहार चौराहे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने लोहार चौराहे पर लगभग 125 मीटर विद्युत लाइन को अंडरग्राउंड करने के निर्देश विद्युत अभियंता को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंडरग्राउंड विद्युत लाइन डालने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए ताकि सड़क चौड़ीकरण के कार्य में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। इसके साथ ही उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि सड़क चौड़ीकरण हेतु सड़क की सीमा को चिन्हित कर लाल निशान लगाए जाएं और चिन्हांकन के उपरांत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण हटने के बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य तुरंत शुरू कराया जाए, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम और व्यवस्थित हो सके।

निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने हॉकी क्लब के पास भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दुकानों, बरामदे तथा वाहन पार्किंग निर्माण की संभावनाओं का जायजा लिया और सीएनडीएस के अभियंता को आवश्यक ड्राइंग तैयार कराने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: MP : खरगोन में आरआई का कुत्ता गुम हो जाने पर कांस्टेबल की जमकर पिटाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें