बस्ती : यूपी सिडको की लापरवाही, 18.56 लाख के पुस्तकालय में नहींं हो पा रही पढ़ाई

  • जिला स्तरीय टास्क फोर्स टीम कर चुकी है निरीक्षण, हैंडओवर का इंतजार

बस्ती। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंकरदपुर में लापरवाही के चलते 18.56 लाख की लागत से बने पुस्तकालय में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इसका कारण पुस्तकालय का अब तक हैंडओवर न होना है। भवन का सत्यापन थर्ड पार्टी को करना है। कार्यदायी संस्था को थर्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए गए देयकों का भुगतान करना है, जो अभी तक नहीं हुआ है। इसलिए थर्ड पार्टी सत्यापन का कार्य करने नहीं आ रही है।

अलंकार प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2022-23 में पुस्तकालय निर्माण के लिए 18.56 लाख रुपये स्वीकृत किए गए थे। यूपीसिडको कार्यदायी संस्था नामित की गई थी। कार्यदायी संस्था द्वारा भवन निर्माण कराया गया। जिले स्तर की टास्क फोर्स ने भवन का सत्यापन भी कर लिया है। भवन मानक के अनुरूप पाया गया। अब अंतिम सत्यापन थर्ड पार्टी को करना है। हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्व विद्यालय कानपुर नगर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग को थर्ड पार्टी के रूप में नामित किया गया है। सत्यापन के लिए थर्ड पार्टी ने अपने देयक प्रस्तुत किए थे लेकिन अभी तक कार्यदायी संस्था ने इन देयकों का भुगतान नहीं किया है। इसलिए सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कार्यदायी संस्था शिक्षा विभाग को थर्ड पार्टी के देयकों की भुगतान करने की बात कह रही है। वहीं विभाग का कहना है कि कार्यदायी संस्था को यह भुगतान करना है। इसी पेंच के चलते अभी तक भवन हैंडओवर नहीं हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ को इससे अवगत कराया है।

लाइब्रेरी बनकर तैयार है। थर्ड पार्टी को सत्यापन करना है। जिसे कुछ देयक का भुगतान करने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगने के लिए पत्र भेजा गया है, स्वीकृति मिलते ही भुगतान कर सत्यापन का कार्य पूरा कराया जाएगा। रामधन, जेई, यूपी सिडको

कार्यदायी संस्था थर्ड पार्टी का भुगतान नहीं कर रही है, इसलिए सत्यापन का कार्य अधूरा है। शासन को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा गया है। जगदीश प्रसाद शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें