
अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पीएसी के एक जवान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है।
मृतक जवान की पहचान राम हर्ष यादव (53 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पीएसी की 30वीं बटालियन में तैनात थे और मूल रूप से गोरखपुर निवासी थे।
घटना ऐसे हुई
गुरुवार सुबह ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। साथियों ने तुरंत उन्हें एंबुलेंस से श्रीराम अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का बयान
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है, हालांकि सटीक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। फिलहाल पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
शोक की लहर
जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है। ड्यूटी के दौरान हुई इस अचानक घटना से राम जन्मभूमि परिसर में तैनात सुरक्षा बलों और प्रशासन में शोक की लहर है।