रुड़की : भाजपा पार्षद मनीष बॉलर गिरफ्तार, फर्जी जमीन सौदे और धमकाने का आरोप

रुड़की : हरिद्वार जिले के रुड़की में भाजपा पार्षद मनीष बॉलर को एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि मनीष ने कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि के साथ मिलकर एक महिला और उसके परिवार को धमकाकर उनके नाम से फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने की साजिश रची। जांच में यह भी सामने आया कि इस गिरोह ने अन्य जमीनों को फर्जी तरीके से बेचने की योजना बनाई थी।

कार्रवाई और पूछताछ

  • एसटीएफ ने पार्षद के खिलाफ गंगनहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया और उन्हें देहरादून ले गई।
  • भाजपा ने मनीष को तुरंत पार्टी से निष्कासित कर दिया।
  • पूछताछ के दौरान एसटीएफ निरीक्षक नंद किशोर भट्ट ने गंगनहर पुलिस को तहरीर सौंपते हुए पूरे मामले का विवरण दिया।

गिरोह की कार्यशैली

  • मनीष बॉलर, प्रवीण वाल्मीकि और उनके सहयोगियों ने जान से मारने की धमकी देकर जमीनों पर कब्जा किया।
  • महिला रेखा पत्नी स्वर्गीय श्याम बिहारी और उनके परिवार को लगातार धमकाया गया।
  • 2018 और 2019 में रेखा के रिश्तेदारों पर हमले और हत्या की घटनाएं भी इस गिरोह से जुड़ी हैं।

फर्जी दस्तावेज और जमीन बेचने की योजना

  • रेखा की जमीनों का फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर पंकज अष्टवाल के नाम किया गया।
  • इस दस्तावेज़ के जरिए दो प्लॉट बेचे जाने का प्रयास हुआ।
  • खरीददारों ने नकदी और चेक दिए, लेकिन ठगी का अहसास होने पर सौदा रद्द कर दिया।

पुलिस और समुदाय की प्रतिक्रिया

  • वाल्मीकि समाज के लोग पार्षद की गिरफ्तारी पर गुस्साए और देर रात तक कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया।
  • प्रदर्शन के दौरान निगम के सफाई कर्मियों ने सड़क जाम कर दी।
  • पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।

मुकदमा और कानूनी धाराएँ

  • एसटीएफ ने मनीष बॉलर, प्रवीण वाल्मीकि, पंकज अष्टवाल, राजकुमार, अंकित और अन्य के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी, 111, 351 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
  • मनीष रुड़की नगर निगम वार्ड नंबर 38 से भाजपा के टिकट पर पार्षद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें