
Amethi Accident : अमेठी में लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस ने दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा भले सुल्तान शहीद स्मारक थाना के पास गुरुवार की सुबह हुआ।
बता दें कि लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के रानीगंज चौराहे पर ओवर ब्रिज के नीचे बृहस्पतिवार सुबह करीब 4:15 बजे एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। मृतकों की पहचान बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र के निवासी 60 वर्षीय हुसैन मुज्तबा और 57 वर्षीय अमीरुल हसन के रूप में हुई। दोनों चाचा-भतीजे थे। परिजनों के अनुसार, वे सुबह करीब 3 बजे घर से सुल्तानपुर जिले के बंधुआकला थाना क्षेत्र के मनियारपुर जा रहे थे।
मृतक बाराबंकी के असंद्रा के रहने वाले थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में विधि कार्रवाई शुरू की। दोनों युवक हुसैन मुज्तबा और अमीरुल हसन बाराबंकी के असंद्रा के रहने वाले थे।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। थाना अध्यक्ष तनुज कुमार पाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घटना में शामिल अज्ञात बस की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े : गोंडा : पुलिस, FIR, मुकदमा, कोर्ट… सबको ठेंगा दिखा कर चल रहा मेडिकल स्टोर और क्लिनिक