
- पिकअप से आठ गौ-वंश बरामद
- पुलिस पर किया फायर
शादियाबाद गाजीपुर। पुलिस ने सीक्रेट हार्ट स्कूल चौराहे के पास गुरुवार को मुठभेड़ में एक शातिर गौ तस्कर को गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस तथा एक खोखा, के साथ पिकअप पर लदा आठ गो- वंश बरामद हुआ। एसपी डा. ईरज राजा के निर्देशन में अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव रात में पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त करते हुए हंसराजपुर बाजार पहुंचे ।
इसी दौरान तेज रफ्तार एक पिकअप आ रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही चालक वाहन की गति बढ़ाकर भागने लगा। एसओ ने तत्काल इसकी सूचना हंसराजपुर चौकी प्रभारी आनंद गुप्ता को दिया कि एक पिकअप यूसुफ़पुर खड़वा की तरफ जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस वाहन का पीछा करते हुए सीक्रेट हार्ट स्कूल चौराहे के पास घेर लिया।
खुद को घिरा देख गौ-तस्कर पुलिस टीम पर गोली चला दिया। पुलिस ने अपने को बचाते हुए फायर किया। गोली उसके बाये पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी मनिहारी भेजा गया । पुलिस ने पिकअप पर लदे आठ गोवंश बरामद किया।एक अन्य बदमाश अंधेरे के फायदा उठाकर फरार हो गया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम नंदगंज थाना के सहेड़ी निवासी दिनेश बिंद बताया।सीओ भुड़कुड़ा सुधाकर पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया गौ-तस्कर पर तीन पशु क्रूरता के मुकदमें दर्ज है। इसकी तलाश काफी समय से पुलिस को थी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद : नया मुरादाबाद सेक्टर-10 में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी