कार वॉश कर रहे युवक की करंट की चपेट में आकर मौत, परिजनों ने किया हंगामा

गौतमबुद्ध नगर। जिले के थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की गुरुवार सुबह वाॅशिंग सेंटर में कार की सफाई करते समय करंट की चपेट में आकर माैत हाे गई। घटना से आक्रोशित लाेगाें ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया। पुलिस समझा- बुझाकर जाम खुलवाते हुए कार्रवाई की।

सूरजपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हरेंद्र (25) निवासी ग्राम जैतपुर आज सुबह अपने ही गांव में स्थित एक सर्विस सेंटर पर कार वाॅश कर रहा था, तभी बिजली के करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने शव को 130 मीटर रोड पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों का कहना है कि गैराज के लोगों की लापरवाही के चलते बेटे की मौत हुई है। उन्होंने मुआवजे की मांग की है। शव काे कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें