3100 फीट ऊंचाई वाले हर्ष पर्वत पर गाड़ी खाई में जा गिरी…बच गए लोग

सीकर : राजस्थान के सीकर जिले में स्थित हर्ष पर्वत इन दिनों हादसों के लिए चर्चा में है। पिछले 15 दिनों में यहाँ तीसरी दुर्घटना सामने आई है, लेकिन इस बार कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

हादसा

आज सुबह मॉर्निंग वॉक करने आए लोगों ने देखा कि सड़क किनारे करीब 20 फीट गहरी खाई में एक सफेद गाड़ी गिर गई है। गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त थी, लेकिन अंदर कोई सवार नहीं मिला। अंदेशा है कि यह हादसा रात के समय हुआ और गाड़ी सवार किसी अन्य वाहन से वहां से चले गए। गाड़ी के नीचे पेड़-पौधे होने की वजह से यह ज्यादा गहराई में नहीं जा सकी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

पिछली घटनाएँ

  • 17 अगस्त: हर्ष पर्वत की खाई में एक गाड़ी 250 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें एक युवक और युवती की मौत हुई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई।
  • 21 अगस्त: इसी खाई में दिल्ली निवासी परिवार की गाड़ी गिर गई, लेकिन बीच में पत्थर आने की वजह से गाड़ी ज्यादा नीचे नहीं गई।

हर्ष पर्वत का विवरण

हर्ष पर्वत माउंट आबू में गुरु शिखर के बाद प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पर्वतमाला है, जिसकी ऊंचाई लगभग 3100 फीट है। ऊपर तक पहुंचने के लिए करीब 16 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। बारिश और पुराने क्षतिग्रस्त सीमेंट की दीवारों के कारण सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो रही है, जिससे यहाँ आए दिन हादसे होते रहते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें