
जालौन। जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
वहीं बताया गया है कि युवक का एक दिन पहले अपनी भाभी से विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की थी। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की तफ्तीश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान गजेंद्र सिंह (30 वर्ष) पुत्र भीकम सिंह निवासी खेड़ा मुस्तकिल के रूप में हुई है। जिसका शव।गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने गजेंद्र का शव गांव के पास स्थित सिपाही लाल के कुएं के पास पड़ा देखा। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल शुरू की।
ग्रामीणों और मृतक के परिजनों अनुसार मृतक का बुधवार दोपहर अपनी भाभी ज्योति पत्नी तेजराम के साथ विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि वाद-विवाद के बाद रात में भाभी ज्योति ने पास की शंकरपुर चौकी में एक प्रार्थना पत्र भी दिया था।
घटना की सूचना मिलते ही कुठौंद पुलिस सक्रिय हो गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को परिजनों और ग्रामीणों के बयान मिले, जिसके आधार पर मृतक की भाभी ज्योति से भी पुलिस पूंछतांछ कर रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से खंगाल रही है और कहा जा रहा है कि हत्या, आत्महत्या और पारिवारिक विवाद सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

वहीं, मौके पर पहुंची जालौन सीओ शैलेंद्र बाजपेई तथा कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार राय ने भी मौके परतफ्तीश की। वहीं सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
यह भी पढ़े : Ayodhya : राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह की मुख्य अतिथि होंगी राष्ट्रपति, नवंबर में होगा भव्य आयोजन