पीलीभीत : पाँच साल से पिपरगहना गाँव नहीं पहुँचा सफाईकर्मी, ग्रामीणों का प्रदर्शन

बिलसंडा, पीलीभीत। सफाई कर्मी ने पाँच वर्षों से तैनाती वाले गाँव में जाने की जरूरत नहीं समझी है, और बिना नौकरी ही वेतन सीडीओ की मेहरबानी से निकाला जा रहा है। जनपद के बड़े अफसर का संरक्षण मिलने के कारण काम करने की आवश्यकता ही नहीं रह गई है। लेकिन जब गाँव वालों को यह बात पता चली तो उनका भारी आक्रोश फूट पड़ा है, और ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आवाज बुलंद की है।

विकासखंड बिलसंडा के एक गाँव में चारों ओर गंदगी का माहौल है, जिससे गाँव के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। गंदगी की बदबू से बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। सफाई कर्मी और अधिकारियों की मनमानी से तंग आकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कहा है कि उनके गाँव के सफाई कर्मी को वापस भेजा जाए ताकि गंदगी से निजात मिल सके।

मिनटों में, पिपरगहना ग्राम पंचायत में तैनात सफाईकर्मी अरविंद कुमार करीब पाँच वर्षों से गाँव नहीं आए हैं। वह कई वर्षों से सीडीओ के यहां तैनात हैं, इसलिए उन्हें गाँव जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती और हर माह बिना काम किए ही वेतन मिल रहा है। बुधवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कहा कि यदि जल्दी ही गाँव में सफाईकर्मी नहीं भेजा गया, तो वे जिला स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

प्रदर्शन में पूर्व प्रधान दयाराम, लालाराम, राम सिंह, भोला सिंह, चंद्रपाल, रामवीर, वीरेश, सीताराम, बच्चू लाल, रामेश्वर, रामदीन समेत कई ग्रामीण शामिल रहे। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन और विरोध का रास्ता अपनाने को मजबूर हो जाएंगे।

यह भी पढ़े : पीलीभीत में 23 मुख्य सेविकाओं को मिले नियुक्ति पत्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें