Prayagraj : पुलिस मुठभेड़ में पच्चीस हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल

Prayagraj : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के दर्जी महुआ ककरहा फतेहपुर घाट रोड के पास बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। गोली से घायल बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का इनाम घोषित था। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से एक मंगलसूत्र, एक मोबाइल, 750 रुपये नकद और एक मोटर साइकिल बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने गुरूवार की सुबह बताया कि मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र में स्थित बैश काटी गांव निवासी राजेन्द्र उर्फ लकड़ू पुत्र मिठाईलाल है। पुलिस टीम ने उसे तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान वह पुलिस टीम को देखते ही भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो मोटर साइकिल सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। हालांकि पुलिस टीम आत्मरक्षार्थ फायरिंग करते हुए घेराबंदी किया तो वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज है। इस संबंध में पुरामुफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार राजेन्द्र पच्चीस हजार रुपए का इनामिया अभियुक्त है। इसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया है। इसी तरह 3 अगस्त को पूरामुफ्ती के केशवपुर गांव निवासी गोली पुत्र सुदामा ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर सूचना दिया कि कुछ अज्ञात चोर चोरी करने उद्देश्य से घर में घुसे, लेकिन परिवार के लोग की नींद टूटी और विरोध किया। इस दौरान चोरों ने ईंट पत्थर चलाए और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।

यह भी पढ़े : किसानों से रूठे बदरा! सूखे की चपेट में पीलीभीत, 65% कम हुई बारिश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें