
सोनहा, बस्ती। एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म प्रयास करने वाले आरोपी को 12 घंटे के भीतर सोनहा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
क्षेत्राधिकारी रूधौली स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार, निरीक्षक अपराध रमजान अली अंसारी कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल संजय कुमार सिंह की टीम मुखबिर सूचना पर तत्काल अपने फोर्स के साथ शिवाघाट पुल के पास पहुंचे कि आरोपी शिवाघाट पुल के पास निर्माणाधीन श्मशान घाट के पास छुपा हुआ है। अभियुक्त पुलिस टीम पर फायर किया जिससे पुलिस टीम बाल बाल बच गया।
पुलिस के अनुसार जवाबी कार्रवाई के दौरान बृहस्पतिवार की रात लगभग 3.05 बजे पुलिस मुठभेड़ में एक अदद अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। आरोपी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली शुमाली में भर्ती कराया गया है।
प्रभारी निरीक्षक सोनहा चन्दन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अमरौली शुमाली टोला करीमनगर के जलालुद्दीन के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में दर्ज कराया गया है।
यह भी पढ़े : किसानों से रूठे बदरा! सूखे की चपेट में पीलीभीत, 65% कम हुई बारिश