बहराइच : रुपईडीहा रेलवे स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में, अक्टूबर से ट्रेन संचालन की उम्मीद

बहराइच : रुपईडीहा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बसे रुपईडीहा क्षेत्र के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित रेलवे कनेक्टिविटी अब हकीकत बनने जा रही है। रुपईडीहा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है और अक्टूबर 2025 से ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

निर्माण कार्य देख रहे कांट्रेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि स्टेशन भवन के ज्यादातर सिविल और स्ट्रक्चरल कार्य पूरे हो चुके हैं। वर्तमान में रंग-रोगन, प्लेटफॉर्म पर फिनिशिंग, शेड, यात्री सुविधाओं और सजावट का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित समय पर सभी काम पूरे हो जाते हैं, तो अक्टूबर से स्टेशन पर नियमित ट्रेनें चल सकती हैं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में रुपईडीहा से बहराइच और गोंडा के लिए ट्रेन सेवा शुरू की जा सकती है। आगे चलकर लखनऊ और गोरखपुर तक सीधी कनेक्टिविटी की संभावना है। इस रूट से नेपालगंज नेपाल आने-जाने वाले यात्रियों को भी सीधी सुविधा मिलेगी।

स्थानीय लोगों में उत्साह
स्टेशन के निर्माण की खबर सुनकर क्षेत्र में खुशी का माहौल है। रुपईडीहा के व्यापारी अनिल अग्रवाल का कहना है, “रेलवे स्टेशन शुरू होने से हमारा व्यापार कई गुना बढ़ेगा। माल ढुलाई और यात्री परिवहन में आसानी होगी।” वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि अब इलाज या पढ़ाई के लिए बाहर जाने में उन्हें नानपारा या बहराइच नहीं जाना पड़ेगा, ट्रेन यहीं से मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन का निर्माण पूरा होने के बाद सुरक्षा और तकनीकी निरीक्षण की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद औपचारिक उद्घाटन के साथ ही यात्री सेवाओं की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें