
पयागपुर , बहराइच। खुटेहना सहकारी समिति पर यूरिया खाद आते ही टूट पड़े हजारों किसान खाद को लेकर हंगामा शुरू कर दिया गोंडा बहराइच राजमार्ग को जाम कर दिया सूचना पाते ही चौकी प्रभारी राकेश कुमार पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर भीड़ को समझा बुझा कर शांत किया l जाम खुलवा दिया और लाइन में खड़ा कर खाद का वितरण शुरू कराया
चौकी प्रभारी ने बताया कि किसानों को जानकारी मिली की सरकारी समिति खुटेहना पर यूरिया खाद का स्टाफ पहुंच गया है l देखते ही देखते भारी संख्या में आसपास के किसान जमा हो गए l बहराइच गोंडा मार्ग से लेकर सरकारी समिति तक भारी भीड़ इकट्ठा हो गई l भीड को शांत करने के लिए मौके पर पहुंचकर सभी को लाइन में खड़ा कराया गया है l किसानों का मानना है कि जो खाद आई है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है l सरकारी समिति सचिव रवींद्र तिवारी ने बताया कि खाद सभी किसानों को मिलेगा शांति व्यवस्था बनाए रखें।