
जौनपुर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जौनपुर इकाई ने 5 सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रनन्दन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन में जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना ने कहा कि रोडवेज जौनपुर की एआरएम द्वारा पत्रकार देवेंद्र खरे सहित अन्य पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई, जिससे पत्रकारिता जगत में भारी आक्रोश है। इसके साथ ही शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम के कारण चौराहों पर अत्यधिक भीड़ और घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे ड्यूटी पर जा रहे कर्मचारी और मरीज को ले जा रही एंबुलेंस तक प्रभावित होती हैं।
ज्ञापन में एसोसिएशन ने निम्नलिखित मुद्दों पर ध्यान देने की मांग की:
जेसीज चौराहे पर अवैध रूप से खड़ी प्राइवेट बसें और डग्गामार वाहन सुबह से शाम तक जाम बनाते हैं।
टेम्पो और रिक्शा भी बेतरतीब खड़े होकर जाम की स्थिति उत्पन्न करते हैं।
प्रयागराज से गोरखपुर एवं गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली रोडवेज की अधिकृत बसें कभी डिपो में नहीं जातीं, बल्कि जेसीज चौराहे पर सवारी चढ़ाती और उतारती हैं।
बनारस और लखनऊ जाने वाली रोडवेज की अधिकृत बसें भी रोडवेज परिसर का उपयोग नहीं करतीं और वही से सवारी चढ़ाती और उतारती हैं, जबकि रोडवेज का बड़ा परिसर खाली रहता है।
जब पत्रकार देवेंद्र खरे ने इस विषय में जानकारी लेने के लिए ARM ममता दुबे से संपर्क किया, तो उन्होंने पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया।
एसोसिएशन ने मांग की कि रोडवेज की सभी अधिकृत बसें रोडवेज परिसर से ही सवारियां चढ़ाएं और उतारें, ताकि रोडवेज तिराहा और जेसीज चौराहे पर जाम की स्थिति न बने।
जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते समय जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना के साथ प्रमोद जायसवाल, देवेंद्र खरे, लक्ष्मी मौर्य, श्याम रतन श्रीवास्तव, दयाशंकर निगम, विशाल सोनकर, रोहित चौबे, तबरेज नियाजी, प्रशांत राजपूत, असलम खान, अंकित मिश्रा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार