जौनपुर: बहत्तर घंटे में पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद किया, आरोपी युवक गिरफ्तार

महराजगंज, जौनपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र की एक महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 17 जुलाई को उसकी 16 वर्षीय बेटी अचानक घर से बिना बताए लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

जांच में पता चला कि थाना क्षेत्र के लोकापुर निवासी देवा, जो सूरत में रह रहा था, ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। लगातार दबाव और खोजबीन के चलते आरोपी युवक ने तीन दिन पूर्व किशोरी को सूरत से वापस भेज दिया।

थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किशोरी को सकुशल बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराया और उसे परिजनों को सौंप दिया। वहीं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई की गई।

इस मामले में पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की। लोगों का कहना है कि समय रहते की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।

ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत

प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें