मीरजापुर : जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने निकाली नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता रैली

मीरजापुर। जवाहर नवोदय विद्यालय पटेहरा कला के काउंसलर एवं शिक्षको के साथ बच्चो ने बुधवार, 27 अगस्त 2025 को नशा उन्मूलन हेतु जागरूकता रैली का आयोजन किया। रैली का कंपोजिट विद्यालय करौंदा परिसर मे बच्चो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय के विग्यान शिक्षक/साहित्यकार विमलेश कुमार ने बच्चो को बताया कि नशा नाश का जड़ और एक सामाजिक अपराध भी है। नशे मे अथवा नशे की लत पूरी करने के लिए लोग तमाम प्रकार के अपराध भी करते है। यही नही, समाज मे जो भी लोग नशीले पदार्थ का सेवन करते है उनके घर मे अमन चैन नही होता और गरीबी का वास भी होता है। इसलिए समाज मे प्रत्येक व्यक्ति को नशा जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखना चाहिए।

कंपोजिट विद्यालय पहुचने से पूर्व बच्चो की रैली ने मलुआ और करौंदा गाव सहित पटेहरा मुख्य मार्ग पर भ्रमण किया। इस दौरान बच्चे  “नशे को ना कहें, जीवन को हाँ कहें”, “नशे से दूरी है जरूरी”, “जन जन का एक ही नारा, नशा मुक्त हो प्रदेश हमारा”, और “नशा मुक्त युवा फॉर विकसित भारत”. आदि नारे लगा रहे थे। बच्चो के द्वारा लगाए जा रहं ये नारे लोगों को नशे के खतरों से आगाह कर रहे थे तो वही एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रेरित भी कर रहे थे। रैली मे नवोदय विद्यालय के काउंसलर कमल नयन, इंग्लिश टीचर श्रीमती अनुपम सिंह, एसएसटी टीचर आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें