
गोंडा : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 2536 महिलाओं को मुख्य सेविका पद पर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इसी क्रम में गोंडा जिले की 37 महिलाओं को जिला पंचायत सभागार में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, करनैलगंज विधायक अजय सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे, गौरा विधायक प्रभात वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से लाइव प्रसारण के माध्यम से किया, जिसके तहत गोंडा जिले में भी नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने जो नियुक्तियां की हैं, वे पूरी तरह से पारदर्शी व्यवस्था के तहत की गई हैं।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार