
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प तथा अंत्योदय की प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए सरकार ग्रामीण क्षेत्र की निर्धन महिलाओं को संगठित, सशक्त और स्वावलंबी बनाकर सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
इसी कड़ी में होटल ताज, लखनऊ में विकेंद्रीकृत नवीकरणीय ऊर्जा (DRE) अंतर्गत आयोजित देवी (DEWEE) कार्यक्रम को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा का मजबूत इकोसिस्टम तैयार करेगा और 2047 के विजन के अनुरूप महिलाओं की भागीदारी से स्वच्छ ऊर्जा और उद्यमिता का नया अध्याय लिखेगा। “सशक्त नारी, स्वच्छ ऊर्जा, समृद्ध गाँव” के विज़न को साकार करने की दिशा में यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम है।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि डीआरई संवाद कोई साधारण सम्मेलन नहीं, यह एक आंदोलन है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि ग्रामीण महिलाएँ केवल ऊर्जा की उपभोक्ता नहीं, बल्कि ऊर्जा की नेतृत्वकर्ता बनें।
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए महिलाओं का सशक्त व स्वावलंबी होना बहुत जरूरी है और इस दिशा में डबल इंजन सरकार बहुत तेजी से कार्य कर रही है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में एवं महिलाओं के शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए उन्हें भरपूर प्रोत्साहन सरकार द्वारा दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार उनके साथ खड़ी है। ग्राम्य विकास विभाग के जिलों में कार्यरत उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला मिशन प्रबंधक व ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में उद्यम लगाने पर बैंकिंग व अनुदान आदि की सुविधाओं का प्रावधान तो किया ही गया है, इन उद्यमों में सोलर प्लांट लगाने पर 90% सब्सिडी दिए जाने का भी प्रावधान है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की अनुकूलता के लिए भी सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगभग एक करोड़ महिलाएं स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी हैं, महिलाओं की आमदनी बढ़ने से ग्रामीण परिवारों में सकारात्मक बदलाव आया है। समूहों को और अधिक सक्रिय करने तथा समूहों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 57 हजार से अधिक ग्राम पंचायतों में समूह की महिलाओं से ही सूर्य सखी तैनात करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। हर विकास खंड में 4 सोलर शॉप स्थापित करने का भी लक्ष्य है। समूह के माध्यम से दीदियों की समाज व परिवार में नई पहचान बनी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा मातृशक्ति की ताकत को बढ़ाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। नारी शक्ति वन्दन अधिनियम-2023 से संसद व विधानसभाओं में महिलाओं की 33% भागीदारी सुनिश्चित होगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना की चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना से ग्रामीण महिलाएं उद्यम लगाकर प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि सभी THR प्लांट को सौर ऊर्जा से जोड़ने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विकसित व आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ करना है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभाग के अधिकारियों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।
अगले 05 वर्षों के लिए महत्त्वाकांक्षी लक्ष्यों की चर्चा करते हुए कहा कि 1,00,000 महिला उद्यमी द्वारा DRE आधारित सौर समाधान अपनाने, 57,000 सूर्य सखी का चयन व प्रशिक्षण देने तथा प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में 4 सोलर शॉप के माध्यम से कुल 3304 सोलर शॉप स्थापित करने का लक्ष्य है।
उपमुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि “उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से दीदियां आज बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंस सखी, नमो ड्रोन दीदी, विद्युत सखी, टेक-होम राशन, डेयरी एवं उद्यमिता जैसी नई पहचानों के साथ प्रदेश के विकास की नई धुरी बन रही हैं।”
उन्होंने कहा कि देवी (DEWEE) कार्यक्रम से प्रदेश की महिलाएं न सिर्फ सौर उत्पादों की स्थापना, मरम्मत और रखरखाव में दक्ष होंगी, बल्कि उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर बनते हुए पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देंगी।
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ग्रामीण दीदियों की भागीदारी से उत्तर प्रदेश न केवल महिला सशक्तिकरण का मॉडल बनेगा, बल्कि प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के सपने को साकार करने में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर उन्होंने Decentralized Energy for Women’s Economic Empowerment (DEWEE) के लोगो का शुभारम्भ किया।
श्री के. वी. पांडियन, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग एवं एमएसएमई ने कहा कि पारंपरिक ऊर्जा की सीमाएँ हैं, लेकिन अक्षय ऊर्जा भविष्य है। SHG इस परिवर्तन के सबसे मजबूत वाहक हैं। जैव ईंधन से कार्बन क्रेडिट तक — भविष्य सामुदायिक नेतृत्व वाली स्वच्छ ऊर्जा का है। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय संबंधों को मज़बूत करना और निवेश को सुरक्षित करना DRE को जमीनी स्तर पर फैलाने में मदद करेगा।
श्रीमती दीपा रंजन (आईएएस), मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यूपी में स्वयं सहायता समूहों का विशाल नेटवर्क है, जो बड़े स्तर पर महिला सशक्तिकरण हेतु DRE आधारित उद्यमों को लागू करने के लिए उपयुक्त आधार प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता बढ़ाना, सहयोग को मज़बूत करना और SHG-नेतृत्व वाले उद्यमों में DRE के उपयोग को प्रोत्साहित करना कार्यशाला का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में निदेशक जलवायु एवं रणनीति, पीसीआई इंडिया श्री शिशिर कुमार सिंह, डायरेक्टर नेडा श्री इंद्रजीत सिंह, निदेशक/वैज्ञानिक, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार श्री जीवन कुमार जेठानी, सीईओ व सीडी पीसीआई इंडिया श्री इंद्रजीत चौधरी, एचएसबीसी से सुश्री अलोका मजूमदार, चीफ पार्टनरशिप ऑफिसर जीईएपीपी सुश्री रेनी कटिंग, गेट्स फाउंडेशन से श्री देवेंद्र खंडैत, संयुक्त मिशन निदेशक श्री जनमेजय शुक्ला सहित अन्य विशिष्ट लोगों ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अदील अब्बास द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित PCI इंडिया, HSBC, ग्लोबल एनर्जी एलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट (GEAPP), गेट्स फाउंडेशन इंडिया, प्रेरणा ओजस, एमएनआरई (भारत सरकार), यूपीनेडा, MSME, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आदि के प्रतिनिधियों ने मिलकर उत्तर प्रदेश में महिला उद्यमिता और स्वच्छ ऊर्जा तंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।
ये भी पढ़े: सीतापुर : पत्नी के वियोग में कीटनाशक दवा पीने से युवक की मौत
प्रतापगढ़ : पुलिस मुठभेड़ के दौरान पचास हजार का ईनामी गिरफ्तार